उदयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि वह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल करवाने की पूरी कोशिश करेगी।
विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय को हर तरह की मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार “इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस्” नाम की योजना पर काम कर रही है, जिसमें देश के 20 चुने हुए विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए फॉर्म भरने का काम भी शुरू हो गया है। माहेश्वरी ने कहा कि यदि उदयपुर का यह विश्वविद्यालय भी इस टॉप 20 की सूची में शामिल होता है तो यह गर्व का विषय होगा। इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।