ऐश्वर्या कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ
उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान एंव नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में इकोनोमिक ट्रांसफोरमेशन एजेण्डा फोर हायर सस्टैनेबल ग्रोथ, ग्रेटर एम्पावरमेंट एण्ड बेटर क्वालिटी ऑफ लाईफ’’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ एश्वर्या कालेज में हुआ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के अर्थशास़्त्र संकाय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. गणेश कावड़िया तथा विशिष्ठ अतिथि भारीतय सेना के वीर चक्र विजेता कर्नल दीपक रामपाल, ने दीप प्रज्जवलन कर दीप प्रज्जवलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कावड़िया ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण मानव द्वारा पर्यावरण को हानि पहुँचाने से कोई भी देश उन्नत नहीं होगा, वरन् जी.डी.पी. प्राकृतिक संसाधनों की समृद्धता से ही विकसित होगी। आर्थिक विकास समानान्तर आर्थिक योजनाओं व समाज की संयोजकता पर आधारित होती है।
विशिष्ठ अतिथि कर्नल दीपक रामपाल ने बताया कि आज के युग में कृषि, विज्ञान एवं इन्टरनेट की आर्थिक विकास में महती भूमिका है। प्रो. एएन माथुर द्वारा थीम पेपर प्रस्तुत किया गया। प्रथम दिन दो तकनीकी सत्र हुए जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. विजयलक्ष्मी अमीनाभवी, डॉ. आरके सिंह, डॉ. हेमेन्द्र कुमार डांगी, डॉ. गौरव जैन, प्रो. परेश शाह थें। प्रथम दिन चयनित 30 शोध-पत्रों का वाचन किया गया एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो. डी.एस. चुण्डावत ने किया। संगोष्ठी की रूपरेखा डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताई। सम्पूर्ण संगोष्ठी चार तकनीकी सत्रों में होगी जो आर्थिक सतत् विकास, सषक्तिकरण, सुदृढ़़ शिक्षा व गुणवत्तात पर आधारित होंगे। धन्यवाद् ज्ञापन उप-प्राचार्य रक्षा शर्मा द्वारा किया गया।