उदयपुर। कूडो मुख्यालय राजस्थान, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के सागर में आयोजित 63 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स कूडो प्रतियोगिता में उदयपुर की बेटी राजनन्दिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर कूडो में नेशनल बेस्ट फाईटर का अवार्ड जीत कर देश में उदयपुर गौरव बढ़ाया है।
राजस्थान कूडो के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक राजकुमार मेनारिया ने बताया कि कूडो प्रतियोगिता में सबसे पहले 8 अंक हासिल करने वाला विजेता होता है और एक ही दंाव में 8 अंक हासिल करने की विशेष योग्यता हासिल करने की और मुश्किल से ही संभव हो पाता है लेकिन राजनिन्दनी ने अपने प्रतिद्धंद्धी को मात्र 2 सेकण्ड में एक ही दंाव ने-कन्सेत्सु-वाजा में परास्त कर इप्पोन सीधे 8 अंक हासिल करते हुए यह उपलब्धि अर्जित कर शहर का नाम देश में गौरवान्वित किया।
चीफ ज्यूरी एवं 10 जजों की कमेटी ने इस विशेष योग्यता के लिये राजनन्दिनी को राष्ट्रीय बेस्ट फाईटर के अवार्ड के लिये घोषित किया। मध्यप्रदेश के पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री पं. गोपाल भार्गव,सागर के सांसद, लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक प्रदीप लारिया,विधायक शैलेन्द्र जैन ने कूडो की राष्ट्रीय समिति के निर्णय को अपने हाथों से उदयपुर राजस्थान की इस बेटी को नेशनल बेस्ट फाईटर अवार्ड प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि सुश्री राजनन्दिनी ने पूर्व में नेशनल कूडो गर्ल, एवं सबसे कम उम्र की पहली ब्लैक बेल्ट होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता एवं मार्शल आर्टिस्ट शिहान् अक्षय कुमार के हाथों दो बार सम्मानित भी हो चुकी है। राजनन्दिनी सेन्ट मेरिज सी.सै. स्कूल की कक्षा 9 वीं की छात्रा है तथा कूडो राजस्थान मुख्यालय से उदयपुर सेन्टर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।