33वां पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयी सांस्कृतिक युवा महोत्सव ‘समवेत’ का तीसरा दिन
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में चल रहे 33वें पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ’’समवेत’’ का तीसरा दिन संगीत, नृत्य, माइम, मिमिक्री, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल की धमाकेदार प्रस्तुतियों के नाम रहा।
विवेकानंद सभागार में सुबह नृत्य प्रस्तुतियों ने खूब रंग जमाया। गुजरात के प्रतिभागियों ने कृष्ण भक्ति और रासलीला के विभिन्न रूपों को साकार किया तो राजस्थानी दल ने अपने पारम्परिक नृत्य तेराताली, भवई, घूमर, चंग, कालबेलिया की प्रस्तुतियों से धमाल मचाई। महाराष्ट्र दल ने मिश्ररास से मिठास घोली। दर्शक दीर्घा ने दिल खोल कर हुटिंग की और तालियों से हौसला बढ़ाया। वक्तृत्व कला में मेरा नया भारत में युवाओं ने नए दृष्टिकोण से कई उर्जावान विचार रखे।
काळयो कूद पड्यो….पर झूमे : ‘समवेत’ के कार्यक्रम संयोजक डॉ. मदनसिंह राठौड़, आयोजन सचिव प्रो. अनिल कोठारी,
ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में फोक और ट्राइबल डांस की धूम मची। 22 विश्वविद्यालयों की टीमों ने शानदार परफॉरमेंस दी। इसमें सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने-दल बादळी रो पाणी गीत पर भवई, चंग, वैशाली व्यास, रश्मि शर्मा ने मयूर डांस किया। शोलापुर विश्वविद्यालय ने मिक्स रास -शरद पूर्णिमा नी रात, एमडीएस अजमेर विवि टीम ने घूमर, जेएनयू जोधपुर ने तेराताली व घूमर पर खूब तालियां बजीं। काळयो कूद पड्यो..प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। गुजरात टेक्निकल विवि ने आदिवासी नृत्य सोरठी में वा वाया ने वादड़ उमटिया के माध्यम से कला और संस्कृति के अनूठे रंग दिखाए।
क्लासिकल वोकल सोलो में छिड.े दिल के तराने : न्यू गेस्ट हाउस में क्लासिकल वोकल सोलो में अक्षत शर्मा ने राग ललित पेश की। शिवाजी यूनिवर्सिटी ने जोग राग छेड़ी। वेस्टर्न इन्स्ट्रूमेंटल में सुविवि के दिवांशु व्यास ने इलेक्ट्रॉनिक गीटार, मुंबई यूनिवर्सिटी ने बेंजो, गुजरात टेक्नोलॉजी विवि ने गीटार की प्रस्तुति दी। पारूल विवि के दल ने भी गीटार प्रस्तुति दी।
मुंह बोलते चित्र और सजीव मॉडल : कला महाविद्यालय हॉल में पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में विभिन्न विश्वविद्यालयों के 20 प्रतिभागियों ने डिजीटल इंडिया एवं स्मार्ट सिटी थीम पर शानदार चित्र बनाए। उन्होंने अपनी कूंची से कल्पनाओं के संदेशपरक रंग भरे। क्ले मोडलिंग में 19 प्रतिभागियों ने लिविंग और नॉन लिविंग एंड स्ट्रगल थीम पर मॉडल बना कर मिट्टी में जान डाल दी। सजीव मॉडल देखते ही बन पड़े। मुखौटे खास आकर्षण का केंद्र बने।
माइम में दिए सामाजिक संदेश : सीटीएई प्लेसमेंट सभागार में माइम में सुविवि के भुवन शर्मा ने जल बचाओ की थीम पर संदेश दिया। एमडीएस विवि ने बाहुबली के माहिष्मति युद्ध की प्रस्तुति दी तो शोलापुर विवि ने पृथ्वीराज चौहान पर प्रस्तुति दी। जीटीयू ने पुरातन परम्परिक खेल की ओर लौटने का संदेश सबको पसंद आया। सरदार पटेल विवि ने सर्कस पर माइम किया।
मिमिक्री ने किया लोटपोट : मिमिक्री में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सोनू साफी ने जब लता मंगेशकर, लालू प्रसाद, नाना पाटेकर, सुजुकी आदि की अवाजें निकालीं तो लोग हंसी से लोटपोट हो उठे। अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भी कई नामी हस्तियों की आवाज, अंदाज और अदाओं की एक्टिंग करते हुए सबको हास्य रस में सराबोर कर दिया।
लाइव टेलिकास्ट को हजारों ने देखा : डॉ सुरेश सालवी, तरन्नुम हुसैन, चिमन डांगी ने बताया कि कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट समवेत उदयपुर के नाम से यू-ट्यूब पर हो रहा है। रविवार को शहर ही नहीं देशभर के हजारों लोगों ने इसे लाइव देखा व लाइक्स भेजे। कमेंट बॉक्स में सबने प्रस्तुतियों को सराहा। राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ शोध फैलो भूपेन्द्र आर्य ने बताया कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं और आयोजकों को भी अनुभव मिलता है।