उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पेसिफिक पॉलीटेक्निक कॉलेज के निदेशक डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया कि शुभांरभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रजव्लन कर किया गया। मुख्य अतिथि खेलशंकर व्यास (निदेशक, पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन व टीचर्स एजुकेशन), डॉ. गजेन्द्र पुरोहित (निदेशक, पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाईड सांइसेस) थे। खेल शंकर व्यास ने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम की महत्वता बताते हुए छात्रों के रोजगार के बारे में विस्तार से छात्रों को समझाया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां (एकल गायन, कविता पाठ, नृत्य, ड्रामा आदि) दी गई। छात्र-छात्राओ ने हर्षोल्लास से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में गगनदीप सिंह ने बेस्ट परफोमेंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर जितेन्द्र वैष्णव रहे। संचालन व्याख्याता मोनिका चौधरी व मीनाश्री भाणावत ने किया। इस कार्यक्रम के जज राजेश लौहार, इंदु सिंघवी एवं रीना यादव थे। कार्यक्रम के अन्त में सुनिल शर्मा द्वारा वोट ऑफ थेक्स दिया गया।