उदयपुर। द युनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस तथा नव वर्ष स्वागत का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रंबध निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। नेपाल प्रतिनिधी टीम ने (मेडीकल) विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानाचार्य डॉ. मधु योगी ने बताया कि कार्यक्रम में ’’ईशु’’ के जन्म से संबंधित भिन्न झलकियो का मंचन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अंगेजी व हिन्दी समूहगान किया गया। उदयपुर पेन्टिकोस्टल चर्च कि केरोल पार्टी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बेस्ट ड्रेस विद्यार्थी, शिक्षक व आलराउडंर शिक्षक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेस्ट कोस्यूम मे प्रतियोगिता में नसर्री से एचकेजी में निकेत कुमावत, योगिता प्रजापत, कक्षा प्रथम से कक्षा तीन के मोक्षित मोजावत व धन्नजय सिंह कक्षा चतुर्थ से पांच के जिशांत शाह व विशाखा पालीवाल, कक्षा छः से आठ के फैजल हुसैन व तनीशा निमावत कक्षा नौ से बारह के सत्यम साहु, साक्षी गहलोत, फीजा हुसैन को पुरूस्कृत किया गया। इसके अलावा बेस्ट ड्रेस्ड स्टॉफ में शिक्षिकाएं ज्योति पुरबिया, प्रगति हेनरी, प्रियंका पंचोली, ऑलराउंडर में रीमा शर्मा, डिपंल श्रीमाली विजेता रही। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद की रस्म प्रधानाचार्या डॉ मधुयोगी द्वारा की गई।