उयपुर। राजस्थान कूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य के मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिये आज से न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ हुए चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर एवं चैम्पियनशिप का उद्घाटन 4 बार के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी एवं गुजरात चुनाव के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके नेशनल कूडो ट्रेनर विस्पी कासद ने जापानी शब्द बान्जाए बोल कर किया।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिविर के मुख्य निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि प्रथम दिन खिलाड़ियों को कूडो के बेसिक प्रिंसिपल एवं बेसिक प्रेक्टिस करवायी गई। खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट के अनुशासन ओए जूकी ग्याकू जूकी के बारे में विस्तार से बताया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी सेन्साए विपाश मेनारिया ने नवोदित खिलाड़ियों के साथ अपने अन्तर्राष्ट्रीय कूडो खेल के अनभव साझा किये तथा खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास करते रहने की प्रेरणा दी। बीकानेर के राष्ट्रीय खिलाड़ी एंव राष्ट्रीय प्रशिक्षक रेन्शी प्रीतम सेन ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण सत्र में बेसिक स्ट्रेचिंग एक्सरसाईजेज एवं तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।
मेनारिया ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षक विस्पी कासद एवं प्रियांक राणा शनिवार को प्रातः से लेकर रात्रि तक 2-2 घंटे के चार सत्रों में खिलाड़ियों को आठ घंटे तक मिक्स मार्शल आर्ट व ज्युज्युत्सु का गहन प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर में राज्य के 10 जिलों उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, धोलपुर, अलवर, भिवाड़ी, राजसमन्द, डूंगरपुर, सिरोही के 200 से अधिक बालक-बालिका कूडो खिलाड़ी जहां 3 दिन तक मिक्स मार्शल आर्ट, जूडो, जुजुत्सु, थाई बॉक्सिंग, वेस्टर्न बॉक्सिंग, बाजिलियन जुजुत्सु, महिलाओं की रक्षार्थ स्वंय रक्षाम् आदि तकनीकों का प्रशिक्षण लेकर 1 जनवरी को इन सभी को लेकर चेम्पियनशीप के लिये एक-दूसरे से भिडेंगे।
आज प्रातः उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं प्राचार्य मंजीतसिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि विस्पी कासद व विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी शंकरलाल गुर्जर, एवं दिनेश मेनारिया भी बतौर अतिथि मौजूद थे।