उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की पुरूष एव महिला वर्ग की अन्तर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्युकेशन संस्थान में प्रारम्भ हुई। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकीय संकाय महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. श्रीमती साधना कोठारी थी।
आयोजन अध्यक्ष प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत महाविक्षलयों के छात्र-छात्राओें ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें महिला महाविद्यालय, सागवाड़ा ने राजकीय महाविद्यालय, राजसमन्द को हराया। सेमी फाईनल मैच मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर एवं महिला महाविद्यालय सागवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें मीरा कन्या महाविद्यालय ने महिला महाविद्यालय सागवाड़ा को हराया। इस तरह इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मीरा कन्या महाविद्यालय विजेता रही एवं महिला महाविद्यालय सागवाड़ा उप-विजेता रही।
टेबल टेनिस पुरूष प्रतियोगिता का प्रथम मेंच राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ एवं विज्ञान महाविद्यालयके बीच खेला गया, जिसमें विज्ञान महाविद्यालय विजयी रहा। दूसरे मेच में कॉमर्स कॉलेज ने लॉ कॉलेज को हराया एवं तीसरा मेच ऐश्वर्या कॉलेज एवं साईन्स कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें साईन्स कॉलेज विजेता रहा। इस तरह विज्ञान महाविद्यालय एवं कॉमर्स कॉलेज फाईनल में पहुँचे। फाईनल मैच कल ख्ेाले जायेंगे।
प्रतियोगिता में प्रो. ए.एन. माथुर ने अध्यक्षता की एवं सुरेन्द्र शर्मा, तकनीकी अधिकारी तथा विश्वविद्यालय ऑबजर्वर डॉ. भीमराज पटेल एवं ऐश्वर्या कॉलेज के खेल अधिकारी दीपेश वत्स उपस्थित थे।