मोटिवेषन सेमिनार और प्रधानाचार्य सम्मान समारोह
उदयपुर। पेसिफिक विष्वविद्यालय और द स्टडी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एमएलएसयू सभागार में मोटिवेषनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
छात्रों को मोटिवेट करते हुए पेसिफिक विवि के वाइस चांसलर प्रोफेसर बी पी षर्मा ने कहा कि भारत युवाओं का देष है, दुनियाभर की वृद्ध आबादी बढ रही है जिससे आने वाले समय में भारत के युवाओं के पास संभावनाएं लगातार बढ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा न केवल बाहर के देषों में बडे-बडें पदों पर आज विराजमान है, बल्कि कई नोबेल प्राइज भी भारतीयों ने जीते है। करिअर के बारे में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डिग्री केवल एक एंट्री पासपोर्ट है, असली ज्ञान अपने आप को कौषल युक्त बनाना है। एक आंकडा देते हुए प्रो. षर्मा ने बताया कि केवल 2 प्रतिषत आईआईटी एवं एनआईटी से ग्रेजुएट ही इसरों में कार्य करते है, इसलिए नामी संस्थानों में दाखिला ना मिलना आपके करिअर को प्रभावित नहीं कर सकता, बषर्ते आप अपने आप को कौषल युक्त बनाए।
करिअर गाइडंस समारोह में 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मोटिवेषनल स्पीकर डाॅ. धीरज मेहरोत्रा ने विद्यार्थियों को करिअर गाइडंस देते हुए कहा कि आपका असली मुकाबला केवल अपने आप से है, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पाते है तो यह आपकी बडी जीत है। उन्होंने छात्रों को कहा कि जीवन में आने वाली समस्याओं को सामना करके ही आप अपने आप को सफल बना सकते हैैं, कोई भी समस्या आपके साहस से बडी नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोषल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं के बारे में बताया। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि सकारात्मकता ही जीवन में आपको सफलता दिलाती हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विशय विषेशज्ञ मिस षीतल आहुजा ने विद्यार्थियों को जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसको प्राप्त करने के लिए लगातार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। बेहतर लर्निंग के लिए जागरुकता, मेहनत, आत्मविष्वास, जिज्ञासु और महत्वकांक्षी होना जरुरी है।
इस मौके पर पेसिफिक विष्वविद्यालय के रजिस्ट्रार षरद कोठारी, डाॅ. इंद्रजीत सिंघवी, डाॅ. मुकेष श्रीमाली, पीयूश जवेरिया, डाॅ. गजेंद्र पुरोहित और द स्टडी के प्रिंसिपल डीके गुप्ता ने विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यो कों षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृश्ट प्रदर्षन करने के लिए सम्मानित किया।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी एप और एग्रीकल्चर कैलेंडर लांच
इस अवसर पर पेसिफिक विष्वविद्यालय की एप लांच हुई, जिसको गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप से छात्र इंजिनियरिंग, फार्मेसी, काॅमर्स, मास कम्यूनिकेषन,, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, डेंटल, लाॅ, होटल मैनेजमेंट, एजुकेषन,, षारीरिक षिक्षा इत्यादि विशयों के बारे मे संपूर्ण जानकारी ले सकेंगे।
इसके साथ ही एग्रीकल्चर कैलेंडर कैलेंडर लांच किया गया। जिसमें किसानों के लिए फसल संबंधी जानकारियां दी गई है, ताकि किसान आसानी से पता लगा सके कि किस समय पर कौनसी फसल की पैदावार की जाए।