उदयपुर। दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वाधान में विद्यालय परिसर में आयोजित किये जा रहे वार्षिक खेलोत्सव का समापन हुआ।
संस्था के निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि वार्षिक खेलोत्सव में कक्षा चैथी से कक्षा बाहरवी तक के विद्याार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। ब्लाइंड फोल्ड गेम में प्रथम देव शर्मा, द्वित्तीय लक्ष्य चैधरी, तृतीय जिशान साहु, योगा बॉल रेस में प्रथम विरेन्द्र सिंह देवड़ा, द्वितीय फरहान सि़िद्धकी, तृतीय रजत शेट्टी, रेडिप्लेटेड साडी में प्रथम वैभव पारिक, द्वितीय ध्रुवी मेघवाल, तृतीय साहिल शर्मा, द ममी रेली में प्रथम गोसिया बानो, मयंक साहु, हर्षीता शर्मा साहिल मेघवाल, मोहित शर्मा,द्वित्तीय पियुषं डाँगी, काव्या सुथार, दिशा सेन, सुहानी कुमावत सत्यजीत सिंह, तृतीय चीनू बंसल, विरेन्द्र प्रताप, आर्यन कुमावत, हर्ष पूर्बिया स्वपनिल कुमावत, क्रोकोडाइल रेस प्रथम दिव्यांशसिह राव, उदयराज सिंह देवड़ा, द्वित्तीय प्रतिक्षा भदोरिया, तनिक्षा मेघवाल,सेवयोर बलुन में प्रथम फातिमा बोहरा, द्वित्तीय रोनक वैष्णव, तृत्तीय आशिष चैधरी, स्पोन्जवाटर रेस में प्रथम तनिशा वर्मा, द्वित्तीय करण सिहं राठौड़, तृतीय विकास नरवारिया, बेलेन्स बोटल वियरिंग रेस में प्रथम कशिश कुमावत, द्वित्तीय मीरा कुॅवर, तृतीय भावेश डांगी रहे।
उन्होंने बताया कि रिंग रेस में प्रथम निहाल सेन, गर्वित पटेल, द्वितीय ईशिका टांक, ईशिका खारोल, तृतीय मानसी सेन, ब्रुर्शा खान, केगंरू रेस (कंगारू) में प्रथम अंशुकुमार सिंह, द्वित्तीय राहुल पाठक, तृतीय रिषिता औझा, थ्री लेग रेस में प्रथम गौरव यादव, गर्व वर्मा द्वित्तीय रोहित नागदा, गर्व पूर्बिया,तृत्तीय लवली पूर्बिया, दिया शेट्टी, बेक वर्ड गोइंग रेस में प्रथम निखिल प्रजापत, द्वित्तीय चिराग साहु, तृतीय अरविन्द सिंह, केच मोर बाॅल रेस में प्रथम पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, द्वित्तीय अक्षय जैन, तृत्तीय पूजा यादव, हरडल रेस में प्रथम अजंली नरवारिया, द्वित्तीय उर्वशी प्रजापत, तृत्तीय निक्षिता बागड़ी, कबड्डी मुगल हाउस विनर, आर्यन रनरअप, हाउस क्रिकेट में मोर्यन हाउस विनर, मुगल हाउस रनरअप,सितोलिया में आर्यन विनर तथा बुद्धा हाउस रनरअप रहे। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत विजयी रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
अन्त में कार्यक्रम के धन्यवाद की रस्म विद्यालय के प्रभारियों श्रीमति डिम्पल श्रीमाली एवं रीमा शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम संचालन उपप्रधानाचार्या श्रीमती शमशाद बैगम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारभ्भ स्कूल के संस्थापक संदीप सिघटवाड़िया एवं विद्यालय कि प्रधानाचार्या डॉ. मधु योगी द्वारा किया गया।