उदयपुर। बजट में सोने पर आयात शुल्क में वृद्धि को लेकर सर्राफा व्य वसायियों का बंद पांचवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। सर्राफा व्यलवसायियों ने रैली निकालकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। वित्तमंत्री के पुतले के साथ रैली निकालकर घंटाघर पर पुतला फूंका गया।
आयोजित सभा को गणेश डागलिया, पारस सिंघवी, किरणचंद्र लसोड़, मोहन माखीजा, यशवंत आंचलिया आदि ने संबोधित किया। पांच दिन से सर्राफा बाजार बंद रहने से करीब सवा अरब रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।