जयपुर। कॉटन लिंटर, एनीमल फीड, कॉटनसीड ऑयल, कॉटनसीड ऑयल केक तथा डी ऑयल्ड केक आदि के अग्रणी निर्माता श्री राम प्रोटींस लिमिटेड एसएमई आईपीओ के माध्यम से 17.33 करोड़ रुपए से लेकर 19.90 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतर रहे हैं। इश्यू 23 जनवरी 2018 को खुलेगा तथा 25 जनवरी 2018 को बंद होगा। इसके साथ ही कंपनी एनएसई इमर्ज में लिस्ट होने जा रही है।
इश्यू का प्राइस बैन्ड 27-31 रूपये प्रति शेयर तय किया गया है तथा मिनिमम लॉट साइज़ 4000 शेयर्स का है। इश्यू का उद्देश्य वर्किंग कैपिटल बढ़ाने में इस पैसे को उपयोग में लेना है। श्री राम प्रोटींस की वर्तमान में कॉटन सीड्स के उत्पादन की क्षमता 450 टन प्रतिदिन है तथा वे 300 टन प्रतिदिन का संचालन कर रहे हैं। आईपीओ के पश्चात प्राप्त पूंजी से कंपनी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देगी। कंपनी एनीमल फीड, खाद्य तेल तथा निर्यात बाजारों के लिए चार उत्पाद बनाती है। कंपनी के पास राजकोट में 16 एकड़ जमीन पर पूरी तरह से आधुनिक एवं स्वचालित प्लान्ट है, जो भविष्य में कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए भी पर्याप्त है। प्रबंध निदेशक ललितकुमार वासोया ने कहा कि हमारे लिए भौगोलिक विस्तार, विस्तृत उत्पाद सेगमेंट के मौजूदा ग्राहकों के लिए बढ़ता वॉल्यूम सबसे बड़ा अवसर है। हम वर्तमान में अपने चारों उत्पादों के फॉरवर्ड इन्टीग्रेशन पर काम कर रहे हैं। हम अपने सभी उत्पादों में वेल्यू जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं तथा इन्हें प्रगति के अगले स्तर पर ले जा रहे हैं जिससे उच्च लाभप्रदता हो सके।