उदयपुर। मां सरस्वती जयंती यानी बसंत पंचमी। सोमवार को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी वहीं प्रेरक प्रसंग भी सुनाए गए।
दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वाधान में बसंतोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय की निदेशिका मोनिका सिघटवाड़िया एवं प्रधानाचार्या डॉ. मधु योगी ने मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उपप्रधानाचार्या शमशाद बेगम ने बच्चों को बसंतंपचमी के महत्व के बारे मे बताया तथा नए बच्चों के प्रवेशोत्सव में माता-पिता ने उत्साह से बंसत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर बच्चों को विधि-विधान से पूजा करवाकर बच्चों के विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पूरी की।
पीएमसीएच : पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में मां वीणापाणि शारदे की पूजा अर्चना कर उनसे विद्यादान की प्रार्थना की गई। पीएमसीएच के प्रिंसिपल एवं नियत्रंक डॉ. एपी गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमसी बंसल ने मां सरस्वती की मूर्ति पर विधि विधान सें फूल पुष्प अर्पित कर आरती की। बसंतोत्सव के इस मौके पर विधार्थीयों नें संकल्प किया गया कि जिस तरह से मां सरस्वती मन को खुश करने वाली है, उसी खुशहाली से हर आम और खास का तन भी स्वस्थ और निरोगी रहे। इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, छात्र छात्राओं सहित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बसन्तोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष अजय मेहता साहब, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरज जैकब, विद्याभवन विद्याबंधु संघ की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा उपस्थित थी। इसके अलावा विद्याभवन सोसायटी के कार्यकारिणी के सदस्य व विद्याभवन विद्याबंधु संघ के सदस्य एवं विद्याभवन की सभी संस्थाओं के सदस्य, विद्यालय एवं विद्याभवन की अन्य संस्थाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में ऋतुओं का राजा ऋतुराज भी बनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या द्वारा पधारे हुए अतिथियों का स्वागत् किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बसंत ऋतु से सम्बन्धित गीत, कविताएं आदि प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आई झूम के बसंत, बेडू पाको बारामासा, आयो मधुमास, फूलों ने कहा भंवरों से आदि गीतों पर समूह नृत्य, बसंत ऋतु से सम्बन्धित कविताएं तथा बसंत राग प्रस्तुत किया गया। अतिथि पुष्पा शर्मा व सूरज जैकब ने कविताएं प्रस्तुत की। अध्यक्ष महोदय विद्याभवन सोसायटी अजय मेहता ने उद्बोधन में छात्रों को पुरानी परम्पराओं को यथावत रखते हुए शिक्षा को जीवित रखने, एक अच्छे नागरिक बनने तथा शिक्षा के अंधकार को दूर कर समाज में भाई-चारे को बढ़ावा देने की बात कही तथा बसंत ऋतु के इस पावन पर्व को खुशहाली के साथ मनाने को कहा। अंत में विद्यालय उपाचार्या रेणु जाधव ने सभी का धन्यवाद दिया। संचालन कक्षा 11 वीं की छात्राएं वंदना पालीवाल, प्रियांशी वैष्णव, सलोनी सिंह व अदिति टांक ने किया।
स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान द्वारा एस. एस. कालेज ऑफ एज्यूकेशन में उदयपुर में माघ शुक्ल पंचमी के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. वत्सला पाड़लिया ने की। महाविद्यालय के प्राध्यापक पूर्णेश कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में अधिकतम पीत वस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राध्यापिकाओं एवं प्राध्यापकगणों द्वारा भाग लिया गया। बालिकाओं में प्रथम चार्मी व्यास द्वितीय तुलिका वशिष्ठ एवं तृतीय कल्पना अग्रवाल रही। छात्राध्यापिका विनीता मनोहरिया द्वारा माँ शारदे का वन्दन करते हुए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वत्सला पाड़लिया ने बसन्त पंचमी पर्व के शिक्षा जगत में महत्व पर प्रकाश डाला एवं जीवन के विविध आयामों में पीले रंग महत्ताय बताई। संचालन छात्राध्यापिका चीर्मी व्यास एवं तुलिका वशिष्ठ द्वारा किया गया।