उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज शहर की तीन कच्ची बस्तियों में संचालित दो प्रोढ़ शिक्षा केन्द्र की कामकाजी महिलाओं के बच्चों को लेकर एक कार्यक्रम आज एकलव्य कोलोनी में आयोजित किया गया। जहंा पर करीब 80 बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सवीना, एकल्वय कोलोनी एवं अखाड़ा कच्ची बसती के 80 बच्चें मौजूद थे। जिन्हें साफ-सफाई रखने एवं उसके महत्व के बारें में बताया गया। इस पर बच्चों ने अपने घर के साथ-साथ हर जगह साफ-सफाई रखने का वादा किया। समारोह में सचिव देविका सिंघवी ने भी अपने विचार रखें। समारोह में बच्चों ने रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तति दी।