सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर महाकालेश्वर रानी रोड़ उदयपुर में आज प्रन्यास कार्यालय में सर्वसम्माजों, हिन्दू संगठनों व शिवभक्तों की बैठक हुई। बैठक प्रन्यास अध्यक्ष श्री तेजसिंह सरूपरिया व सचिव एडवोकेट चन्द्रशेखर दाधीच के सानिध्य में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य द्वार के सामने मोबाईल कंपनी द्वारा लगाए गए टाॅवर को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
परिसर नगर स्थापना से भी प्राचीन है यहां पर स्वयंभूं महाकाल विराजित है उक्त प्राचीन सिद्ध पीठ श्री महाकालेश्वर मंदिर का भव्य शिखरबंद निर्माण कार्य आमजन के सहयोग से मंदिर न्यास द्वारा अनवरत किया जा रहा है तथा इस परिसर को अनुपम शिवधाम के रूप में विकसित किये जाने की बहुआयामी योजना न्यास द्वारा तैयार की गई है। मुख्य द्वार के दक्षिण-पश्चिमी भाग की ओर प्राचीन गौ-शाला व आम दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु मुख्य द्वार रानी रोड की ओर खुलता है जिसके सम्ममुख किसी कम्पनी द्वारा टाॅवर लगा दिया गया है जिससे मुख्य द्वार के सम्मुख होने से आवागम में बाधा एवं दुर्घटना होने की पूरी आशंका है साथ ही मंदिर निर्माण की प्रस्तावित भावी योजनाओं पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। जिसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाना अति आवश्यक है। ज्ञात रहे कि इस प्रकार आवासीय क्षेत्र में टाॅवर लगाना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के विपरित है। यदि प्रशासन यह कार्य समय रहते नहीं करता है तो आमजन एवं शिवभक्तों द्वारा इस टाॅवर को हटाने के लिए श्रमदान किया जाएगा।
बैठक में स्थानीय नगर समिति एवं प्रन्यास के सदस्य रमाकान्त अजारिया, मनोज कटारिया, महिम दशोरा, सुनील भट्ट, पं. महेश दवे, पं. गौतम चैबीसा, पन्नालाल कटारिया, पुरूषोत्तम जीनगर, चितरंजन आमेटा, महिपाल शर्मा, विनोद शर्मा, गोपाल लोहार, हरीश शर्मा, योगेश गिरी गोस्वामी, नागेन्द्र शर्मा, भरत जोशी, सुधीर जोशी, भूपेश मेहता, भूपेश माथुर, दयाशंकर कुमावत, महेश भट्ट आदि उपस्थित थे।