मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के युवा साहित्यिक व सांस्कृतिक समारोह ‘झनकार-2018’ का दूसरा दिन रंगारंग कार्यक्रमों के नाम रहा। छात्र संघ अध्यक्ष महेश रोत ने बताया कि इस दिन एकल व समूह गायन तथा एकल व समूह नृत्य व मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई।
एकल गायन मंे विनय वर्मा प्रथम, सोनू साफी द्वितीय व विजय सिंह परमार तृतीय रहे। वहीं समूह गायन प्रतियोगिता मंे मुकेश व पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में हेमलता राव प्रथम, मेघना रावल, भेरूलाल गवारिया और इरशाद जहां संयुक्त रूप से द्वितीय व देवेंद्र सिंह पाल तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य मंे राहुल मीणा व मानसी कश्यप प्रथम तथा हेमलता नामा व प्रतीक्षा मिश्रा द्वितीय तथा कृष्णा नागदा व सीमा सुथार का दल तृतीय स्थान पर रहा। मिमिक्री प्रतियोगिता में सोनू साफी प्रथम, रहे।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित नायक ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। अतिथि के रूप में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डाॅ. मन्नालाल रावत, पुलिस अधिकारी हनुवंत सिंह सहित कई छात्र नेता उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम संयोजक भाग्योदय सोनी ने बताया कि इस महोत्सव के तीसरे दिन विश्वविद्यालय सभागार में मिस्टर व मिस झंकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।