बीएन में “फार्मा रेडिएन्स“ का समापन
भूपाल नोबल्स विष्वविद्यालय मे फार्मेसी संकाय मे चल रहे “फार्मा रेडिंएस“ का समापन षानदार समारोह से हुआ। कार्यक्रम की षुरुआत प्राचार्य डाॅ. युवराज सिंह सारंगदेवोत ने दीप प्रज्जवलित कर की।
समारोह मे मुख्य अतिथि विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीवन सिंह राणावत ने यहाॅ के छात्रो को वैष्विक स्तर पर बडी फार्मा कम्पनियो मे उच्च पदो पर पहुचाने के लिए प्राध्यापको को बधाई दी। साथ ही उन्होने कहा कि प्रति˜वन्धता के युग मे षिखर के पर आने के लिए बुद्विमता के साथ कठिन मेहनत ही एक मात्र हथियार है। कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. रघुवीर सिंह चैहान, वित नियंत्रक श्री देवेन्द्र सिंह झाला थे। इस अवसर पर श्री जगदीष सिंह राठौड़ एवं श्री लाल सिंह राठौड को 25 वर्श की गौरवपूर्ण सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
फैषन षो मे 40 विधार्थियो ने रेंप वाॅक कर सबको उत्साहित किया व देष की संस्कृति विभिन्नता मे एकता को साकार किया। फैषन षो के निर्णायक मण्डल मे मिस इण्डिया इन्टरनेषनल डाॅ. प्रीति पंवार, सुप्रिया षर्मा एवं डाॅ.नीलू झाला थे। छात्राओ ने “मन डोला रे डोला रे डोला“, “ओ रे पिया ओरे पिया“, “हाय नी हाय नखरा तेरा नी“ जैसे गाने गाकर दर्षको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मीडिया प्रभारी एसो. प्रोफेसर भूपेन्द्र व्यास ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार अतिथियो सहित डीन डाॅ.एम.एस.राणावत, प्राचार्य डाॅ. युवराज सिंह सारंगदेवोत, डाॅ. चेतन सिह चैहान, श्री आलोक भार्गव व डाॅ. पुश्पेन्द्र सिंह नरुका द्वारा प्रदान किये गये। डाॅ. राणावत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डाॅ. अंषु षर्मा, श्री आलोक भार्गव ,डाॅ.अन्जू गोयल , डाॅ. नीलू झाला, डाॅ.गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सभी आयोजक सदस्यो को बधाई दी।