उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के पूर्व प्रान्तपाल रो. निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लबों को रोटरी फाउण्डेशन द्वारा जनहित कार्यो के उपयोग में दी जाने वाली राषि का अधिकधिक उपयोग करें।
वे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा आगरा में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स आन्दोत्सव में बोल में रहे थे। इस कॉन्फ्रेन्स में उदयपुर से 150 से अधिक रोटरी सदस्यों ने भाग लिया। रोटरी क्लब उदयपुर के वरिष्ठ सिंघवी ने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन रोटरी सदस्यों से प्राप्त राशि का उपयोग जनहित कार्यो के लिये करती है। रोटरी सदस्यों द्वारा दिया गया पैसा वापस तीन वर्ष बाद उसी क्लब में मेचिंग ग्रान्ट प्रोजेक्ट के रूप में लौैट कर वापस आता है।
रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने बताया कि प्रान्तपाल मौलीन पटेल ने रोटरी क्लब उदयपुर को जून में होने वाले सत्र 2017-18 का समापन एवं अवार्ड समारोह आयोजित करने का अवसर प्रदान किया है। उदयपुर क्लब से इस समारोह में ओपी सहलोत, विजेन्द्र दोशी सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया।