उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये मैसूर-उदयपुर-मैसूर पैलेस क्वीन साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन करने का निर्णय किया है। पहली ट्रेन सोमवार 19 फरवरी को मैसूर से रवाना होगी। यह ट्रेन साप्ता्हिक रहेगी।
मैसूर स्टेशन से 19 फरवरी को उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 06231 मैसूर-उदयपुर हमसफर मैसूर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 11.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल रेलसेवा में 16 थर्ड एसी तथा 2 पावर कार सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
मैसूर से सोमवार दोपहर3.30 बजे रवाना होकर, मान्ड्या , बैंगलेार सिटी, देवनगिरी, हुबली, बेलगाम, मिरज, पुणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तोडगढ़ होते हुए बुधवार सुबह 11.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
नियमित संचालन उदयपुर से 26 फरवरी को तथा मैसूर से 1 मार्च से किया जायेगा। गाड़ी संख्या 19667 उदयपुर सिटी-मैसूर पैलेस क्वीन साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से रात 9 बजे रवाना होकर बुधवार को शाम 4.25 बजे मैसूर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19668 मैसूर-उदयपुर सिटी पैलेस क्वीन साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 1 मार्च से प्रत्येक गुरूवार से मैसूर से सुबह 10 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 4.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।