उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज कविता गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर स्लोगन एवं पोस्टर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि बेटियों की पढ़ाई बहुत आवश्यक है क्योंकि बेटियां पढ़ेगी तो उनकी पीढ़ीयां तरेगी। यदि बेटियों को गर्भ में समाप्त कर देंगे तो सदी समाप्त हो जायेगी। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिये छात्र-छात्राओं की गांव में एक रैली निकाली गई। पोस्टर प्रतियोगिता में मोहित पालीवाल प्रथम, विजय पालीवाल द्वितीय एवं कृष्णा गमेती तृतीय, स्लोगन लेखन में प्रियका पालीवाल प्रथम, पियूष पालीवाल एवं मानसी प्रजापत द्वितीय रहे। इस अवसर पर सचिव देविका सिंघवी, शकुन्तला धाकड़, मंजू सिंघवी, रेखा भाणावत, सुरजीत छाबड़ा, सावित्री टाया, सीता पारीख, आशा कुणावत, कांता जोधावत, ब्रजसिंह राठौड़़ आदि मौजूद थी।