उदयपुर। शहर में बढ़ रही चोरी व नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गत दिनों हुई चोरी की वारदातों का खुलासा कर दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया वहीं चोरों से एक कार बरामद की।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देश परे एएसपी (मुख्यालय) बृजेश सोनी के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी गिर्वा ओमकुमार ने थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना सर्कल में गत दिनों हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया व दो शातिर नकबजनों को गिरफतार किया व चोर गई हुण्डई आई 20 कार बरामद की।
प्रकरण व घटना का विवरण
प्रार्थी रितेश पुत्र सोहन लाल सुहालका निवासी बसंत विहार कोलोनी ने 11 फरवरी को घर में घुसकर सोना-चांदी के आभूषण, नकदी व हुण्डई आई-20 चोरी की रिपोर्ट लिखाई वहीं 12 फरवरी को ताराचंद चैधरी निवासी रामसिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11 ने घर में घुसकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सोने व चांदी के आभूषण चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई।
मुखबिर की सूचना पर टीम ने संदिग्ध कमलेश वैष्णव पिता भोलीदास वैष्णव (30) निवासी गायरीयों की मगरी नाथद्वारा व दिनेश प्रजापत उर्फ हाण्डी पिता (40) निवासी सुखाडि़या नगर नाथद्वारा को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने उक्त नकबजबियों सहित 4 वारदातें करना कबुल किया। दोनों शातीर नकबजन हैं। अलग-अलग थानों में नकबजनी के कुल 18 प्रकरण दर्ज हैं व उक्त अभियुक्त थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद का हिस्ट्रीशीटर हैं। कमलेश के विरूद्ध अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 6 प्रकरण दर्ज हैं। मुल्जिम शहर के सूने मकानों में रैकी कर रात्रि के समय वारदात को अंजाम देते हैं।
पुलिस टीम : पुलिस टीम में थानाधिकारी राजावत के नेतृत्व में भैरूसिंह, भारत सिंह, जोरावर सिंह, नरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल मनोहर सिंह, विनोद कुमार, कुषाल सिंह, दिनेष सिंह, हरीसिंह, बलवान सिंह का सराहनीय प्रयास रहा।