हेलन ओ ग्रिडी का चैथा वार्षिक उत्सव
उदयपुर। हेलन ओ ग्रिडी का चैथा वार्षिक उत्सव आज लोककला मण्डल के पपेट शो थियेटर मंव आयोजित किया गया। बच्चों ने 7 नाटकों की प्रस्तुति दी।
संस्था की दिव्या मेहता ने बताया कि इस अवसर पर नन्हें-नन्हें बच्चों ने प्रथम नाटक सिन्डेªला की प्रस्तुति दी जिसकीं कहानी से सभी भलीभांति परिचित हैं। दूसरा नाटक बेस्ट इन केव में बच्चों ने केवल संगीत की धुन पर नाटक की प्रस्तुति की। तीसरे नाटक बच्चों के प्रसिद्ध लेखक माइकल रोसन की प्रसिद्ध कविता वी आर गोईंग आॅन अ बियर हंट पर प्रस्तुति दी। चैथा नाटक स्टोरी लेण्ड था। जिसमें परियों की कहानियों के पात्र अपनी दुनिया को विच से बचाते हैं। किंग मिडास एण्ड फ्लाईंग कारपेट नाटक भी प्री पाईमरी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया। आखिरी नाटक मशहूर लेखक भारतेन्दु हरीशचंद का लोकप्रिय नाटक अंधेर नगरी चैपट राजा के अंग्रेजी अनुवाद डार्क इस द नेशन एण्ड इनसेन इन द किंग पर आधारित था।