उदयपुर। इनरव्हील क्लब ने कविता स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों एंव विद्यालय प्रशासन की जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराकर उसे हैप्प्ी स्कूल बनाया है।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि क्लब ने इस विद्वालय के साथ ही इस वर्ष का पंाचवां हैप्पी स्कूल बनाया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पीने के पानी के लिए आर.ओ.प्लान्ट,बच्चों को 40 स्वेटर बांटे, कक्षाकक्षों के लिए 16 बैंचे, स्मार्ट शिक्षा के लिए कंप्यूटर प्रिंटर, टॉयलेट के सामान एवं गेम्स, स्टाफ रूम के लिए 6 कुर्सियाँ, पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भेंट कर उसे पूर्ण रूप से सर्वसुविधायुक्त बना कर उसे हैप्पी स्कूल बनाया।