उदयपुर। रोटरी क्लब उदय एवं वजूद एक पहिचान स्वयं सेवी संस्था ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में पन्नाधाय चिकित्सालय में बेटियों के जन्म होने पर उनकी माताओं को बेटी होने पर बधाई दी एवं नवजात बेटी के लिये जरूरत सामग्री व वस्त्र प्रदान किये।
क्लब अध्यक्ष राजेश चुघ ने बताया कि इस अवसर पर वजूद एक पहिचान की डा. ऋतु वैष्णव, सचिव मोहिता रामेजा,अध्यक्ष निर्वाचित महीप भटनागर, शालिनी भटनागर, पुरूषोत्तम दुबे, दीपेश हेमनानी, महक सोनी, आराधना सिंह ने धात्री महिलाओं को बेटियां पैदा करने पर बधाई के साथ उपहार भी प्रदन किये। डा. ऋतु वैष्णव ने बताया कि इन धात्री महिलाओं से मिलने के बाद यह अहसास हुआ कि बेटियां होना अब समाज के लिये गर्व की बात होती जा रही है। समाज की मानसिकता में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। ये बेटियंा ही आगे जा कर घर, समाज, राज्य एवं देश का नाम रोशन करेगी। इस अवसर चिकित्सालय का स्टाफ भी मौजूद था।