उदयपुर। नव संवत्सर 2075 के स्वागत पर आलोक संस्थान के छात्र-छात्राओं ने ध्यानवेश पहनकर शहर के प्रमुख चौराहों पर सम्पूर्ण उदयपुरवासियों को नव सम्वत्सर की शुभकामनाएं नीम, मिश्री व काली मिर्च खिलाकर दी।
सुबह 8 से 9 बजे तक मंदिरों, मोहल्लों में शुभकामनाएं दी तथा 9 से 11 बजे तक शहर के विभिन्न चौराहों पर तिलक लगाकर, मिश्री खिलाकर नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं ने जगह-जगह चौराहों पर वाहनों को रोक कर तिलक लगा, मिश्री, काली मिर्च, कोपलें खिला नव सम्वत्सर की षुभकामनाएं दी।
इस बार इको फ्रेण्डली हल्दी-चंदन युक्त तिलक लगाकर लोगों को नव सम्वत्सर पर पर्यावरण रक्षा का संदेश भी इस माध्यम से दिया गया वहीं नव सम्वत्सर की शुभकामनाओं के स्वागत द्वारा व 25 हजार संदेश पत्रक वितरित किए गये। डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि 40 वर्षों से आन्दोलन ने अब सांस्कृतिक चेतना के केन्द्र के रूप में उदयपुर की पहचान बनाई है। इसके रंग देश के हर कोने में बिखरने लगे है इसके लिये उदयपुर की जनता बधाई की पात्र है।