उदयपुर। नव संवत्सर आयोजनों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सदैव तत्पर रहने वाले शहर के ऐसे 8 कार्यकर्ताओं को रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उदयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान वैष्णव थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नव संवत्सर समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। क्लब अध्यक्ष डॉ. एनके धींग ने बताया कि समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता संजय दीक्षित, डॉ. शैल गुप्ता, प्रतापनगर थाने के सीआई डॉ. हनुमन्तसिंह राजपुरोहित, श्रीमती डॉ. प्रेमलता जैन, मुकेश पाठक, सपना नागौरी अशोक जैन एवं गोपाल डांगी को उपरना ओढाकर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर डॉ. नरेद्र धींग, सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल, भगवान वैष्णव एवं डॉ. प्रदीप कुमावत ने सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ.. कुमावत ने कहा कि हमें योग की परिभाषा समझने के बजाय योग की जीवन शैली अपनाकर अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाना होगा। विश्व में सनातन धर्म को वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार किया है। आज हमें सनातन धर्म एवं उसकी संस्कृति को पुनः अपनाकर इसे अपने बच्चों तक पंहुचाना होगा। उन्होंने बताया कि यह विक्रम संवत् 2075 शिव श्रंखला का 5 वां संवत् है। जिसे विरोधकृत संवत कहा गया है। इस वर्ष अत्यधिक गर्मी, कहीं-कहीं अतिवृष्टि व कहीं-कहीं अनावृष्टि होगी। इस वर्ष देश में अनेक स्थानों पर असमाजिक तत्वों का सफाया भी होगा।
डॉ. धींग ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान करने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र में आगे आ कर दूसरों की भलाई कर सके। अंत में सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल ने आभा ज्ञापित किया।