उदयपुर। पेसिफिक फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में वार्षिकोत्सव आव्हान त्रिदिवसीय का आयोजन किया गया।
इसके अंतर्गत विभिन्न खेल (वालीबाल, चेस व केरम, रिले रेस, टग ऑफ वार ) व अन्य रंगोली, मेहन्दी, क्राफ्टविला, वन मिनिट गेम शो, स्केचिंग, मास्टर सेफ, कोलाज मेकिंग और सेल्फी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने किया। संस्थान के डीन पीजी हेमन्त कोठारी ने बताया कि उन्होने सभी बच्चों को प्रोत्साहन दिया और भाषण में बच्चों की भागीदारी की सराहना की। इसमें बीसीए व एमसीए के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी अध्यापक वहां उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. एससी आमेटा, प्रो. महिमा बिडला, डा. जोगेन्द्र सिंह तथा महाविद्यालय के निदेशक डा. दिलेन्द्र हिरन द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।