उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. चाहल ने कार्यालय में विश्व विद्यालय के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित नवम् शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल-वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता के संदर्भ में प्रकाशित ‘खेल प्रतिवेदन’ का विमोचन किया।
चाहल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के दौरान प्रकाशित ‘खेल समाचार’ के सभी अंक बहुत अच्छे हैं। संघ अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने कुलपति के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्हों ने सीटीएई के अधिष्ठाता डॉ. एन. एस. राठौड़ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें महाविद्यालय की ओर से इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में पूरा सहयोग मिला।
उल्लेखनीय है कि सी.टी.ए.ई. के खेल प्रांगण में २९ फरवरी से ३ मार्च २०१२ के दौरान केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवम् शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल—वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन किया गया था, जिसमें एमपीयूएटी से सम्बद्ध 12 जिलों के 300 खिलाड़ी कर्मचारियों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, रस्साकशी सहित कई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।