पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट द्वारा दो दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का विषय था – ‘डाटा एनालाइसिस यूजिंग एक्सेल एण्ड एस.पी.एस.एस.‘।
डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि विभिन्न शोधों में लिप्त शोधार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स के लिए अत्यंत उपयोगी इस प्रोग्राम का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले उच्च स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि व्यापार के विभिन्न पहलुओं जैसे कम्पनी के लक्षित ग्राहक, बाजार में प्रचलित धाराएं, निर्माण प्रक्रिया, आर्थिक प्रचलन आदि पर शोध व उन शोधों के परिणाम से किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बाजार के बारे में भावी पूर्वानुमान, बिक्री में वृद्धि की संभावना व आने वाले अवसरों को समझने तथा कठिनाइयों से बचने में सहायता प्राप्त होती है। बिजनेस रिसर्च से ग्राहकोें की पसन्द-नापसंद का पता भी चलता है जिससे निर्देशित होकर कई प्रतिष्ठान अपने उत्पादों व सेवाओं में तदनुसार विकास व सुधार कर सकते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. कुलविन्दर कौर ने जानकारी दी कि प्रोग्राम के दौरान दोनों दिन सम्पन्न विभिन्न सत्रों में रिसोर्स पर्सन डाॅ. धर्मेश मोटवानी एवं डाॅ. खूशबू अग्रवाल ने बेसिकस आॅफ रिसर्च, टाइप्स आॅफ स्केल्स, साॅफ्ट वेयर, डाटा कोडिंग, टेब्युलेशन, ग्राफिकल रिप्रेजेन्टेशन, मेजर्स आॅफ डिस्पर्सन व सेन्ट्रल टेंन्डेन्सी, को रिलेशन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। दोनों विशेषज्ञों ने इन्टरएक्टिव सत्रों में रिलायेबिलिटी एनालाइसिस, हाइपोथेसिस टेस्टिंग, ची स्क्वायर टेस्ट आदि का व्यावहारिक ज्ञान प्रतिभागियों को दिया। कार्यक्रम में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के यू.सी.सी.एम.एस, पेसिफिक काॅमर्स काॅलेज, पेसिफिक इन्स्टीट्यूट आॅफ बिनेस स्टडीज एवं अन्य महाविद्यालयों तथा काॅरपोरेट जगत के 44 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने बताया कि सर्टिफिकेशन प्रोग्राम अत्यंत लाभकारी व जानकारीवर्धक रहा जिससे उन्हें शोधकार्य में काफी सहायता होगी।