उदयपुर। बॉलीवुड फैशन आइकन मनीष मल्होत्रा भारतीय फैशन डिजाईनिंग के छात्रों को फैशन डिजाईनिंग के गुर सिखानें एवं अनुभव बांटने के लिये आईएनआईएफडी व एलएसटी संस्थाओं के साथ हाथ मिलाया है।
आईएनआईएफडी के सेन्टर इंचार्ज प्राची मेहता ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्तमान अकादमिक सत्र से प्रारम्भ होगा। फैशन डिजाइनिंग छात्रों को अपना भविष्य बनाने के लिये एक मौका मिला है और वे मनीष मल्होत्रा के साथ जुड़कर उसे संवार सकंेंगे। वे फैशन वल्र्ड की बारीकियों को नजदीक से जान सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मल्होत्रा फैशन क्षेत्र व बॉलीवुड फिल्मों में पिछले 28 वर्षों से कार्य कर रहे है। वे इन संस्थाओं के साथ जुड़ने से अपने छात्रों को वीडियो,जानकारी और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्रदान करके प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से अपने अनुभव साझा करेंगे। मल्होत्रा फैशन वीक की तैयारी करने के लिए बॉलीवुड वेशभूषा से ब्राइडल ट्राउसू और मेन ऐपेल से लेकर विस्तृत विषयों के विषय में विशेष जानकारी प्रदान करेंगे।
मनीष मल्होत्रा देश के आईएनआईएफडी केंद्रों में उभरते डिजाइनरों के करियर को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेंगे। फैशन शिक्षा का यह अनूठा मिश्रण, सीखने की पद्धति में क्रांतिकारी बदलाव करेगा क्योंकि छात्र अब एक समर्पित ऐप के जरिये सिर्फ उंगली स्पर्श के साथ देश में कहीं भी मेस्ट्रो मनीष मल्होत्रा के व्याख्यान तक पहुंच सकेंगे।
प्राची ने बताया कि मनीष मल्होत्रा ने आईएनआईएफडी कॉरपोरेट निदेशक ऋतु कोचर, अशोक कौशिक और कार्यकारी निदेशक लंदन स्कूल ऑफ ट्रेड्स सनी सोमरा की उपस्थिति में लर्न मनीष मल्होत्रा प्रोग्राम को लॉन्च किया। आईएनआईएफडी कॉरपोरेट की निदेशक सुश्री ऋतु कोचर ने कहा कि शीघ्र ही इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम मनीष मल्होत्रा से जानें प्रत्येक फैशन के लिए उपलब्ध होगा, जो फैशन फैशनसिटी के आइकन से अंतर्दृष्टि और अनुभव हासिल करना चाहते हैं।
प्राची ने बताया कि 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने वाले सभी छात्र अपने नियमित पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में मनीष मल्होत्रा से सीखें कार्यक्रम में भगा लेने का अनूठा अवसर पाएंगे।