संयुक्त परिवार सम्मान एवं राष्ट्रीय युवा मोर्चा शपथ समारोह
संस्थान आयोजित करेगा अविवाहित युवक-युवती परिचय, विधवा, विकलंाग एवं बेराजगारों के लिये सम्मेलन
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की ओर से आज नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में संयुक्त परिवार सम्मान, राष्ट्रीय युवा तथा महिला मोर्चा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि समारोह में एक साथ रहने वाली चार-चार पीढ़ी़यों वाले परिवारों को सम्मानित किया गया ताकि उनसे अन्य परिवार भी प्रेरणा लेकर संयुक्त परिवारों को बढ़ावा दे सकें जिसमें धरियावद, ऋषभदेव सहित अन्य स्थानों के संयुक्त परिवार शामिल थे।
जैन ने बताया कि शीघ्र ही समाज के लिये हाईवे के निकट बड़ी जमीन ले कर वंहा पर वृद्धाश्रम, विधवाश्रम या शैक्षिक गतिविधियां संचालित की जायेगी। शहर में भी समाज के लिये जमीन आवंटन कराने हेतु प्रन्यास में आवेदन किया जायेगा। संस्थान द्वारा शीघ्र ही समाज के बेरोजगारों, विधवाओं, विकलंागों के लिये सम्मेलन आयोजित उन्हें हर संभव सहायता उपलब्घ करायी जायंेगी। उन्होंने समाज के युवक-युवतियों एवं पुरूष-महिलाओं का राजनीति में अब सक्रिय रूप से भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि संस्थान शीघ्र ही देश भर के जैन समाज के सभी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
अहमदाबाद के डाॅ. हर्षित जैन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष: समारोह में अहमदाबाद के डाॅ. हर्षित जैन को सर्वसम्मति से संस्थान के राष्ट्रीय युवा मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा नवगठित कार्यकारिणी में ऋषभदेव के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यतीन्द्र सुरावत, खान्दू कोलोनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित घुघरावत एवं ऋषभदेव के विकास कीकावत, उदयपुर के राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत, बांसवाडा के राष्ट्रीय मंत्री चरित्र रजावत एवं बैंगलोर के गौरव जैन, पाणून्द के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कल्पेश वालावत, ऋषभदेव के राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री सचिन गनोड़िया, अहमदाबाद के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री प्रदीप वाणावत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हंसमुख गनोडिया, सदस्यता प्रमुख युवा मोर्चा धनपाल गांगावत एवं कर्नाटक राज्य प्रमुख आलोक जैन बैंगलोर को शामिल कर उनके साथ सभी 28 कार्यकारिणी सदस्यों को समारोह के मुख्य अतिथि अमहदाबाद के समाजसेवी एवं उद्योपगति ब्रदीभाई गांगावत द्वारा शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय महिला मोर्चा की नवगठित कार्यकारिणी की कनकलता दोवड़िया ऋषभदेव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डाॅ. हेमलता जेतावत खान्दू कोलोनी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीमती संगीता जैन प्रतापगढ को राष्ट्रीय मंत्री एवं 14 कार्यकारिणी सदस्याओं को इन्द्रा कोठारी द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से संस्थान राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य प्रमुख, राज्य संरक्षक, विभिन्न प्रकोष्ठांे के संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय युवा एवं महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्थान के देश भर के सदस्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह के प्रारम्भ मंे प्रिया भादावत एवं प्राची धर्मावत द्वारा णमोकार मंत्र की धुन के साथ मंगलाचरण किया। तत्पश्चात अतिथिगणो का सम्मान एवं संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी द्वारा स्वागत उदबोधन देने के उपरान्त समारोह में संस्थान महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन द्वारा महामंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति परम मुनि भक्त एवं समाजसेवी अहमदाबाद निवासी बद्रीभाई प्रेमचन्द गांगावत, विशिष्ट अतिथि प्रमुख युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी उदयपुर रोहित भाणावत थे जबकि अध्यक्षता प्रमुख सर्राफ व्यवसायी एवं समाजसेवी दिनेश कुमार जैन बांसवाडा ने की। कार्यक्रम संयोजक भरत रजावत थे। सभी अतिथिगणो ने अपने उदबोधन के तहत संस्थान द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना के साथ अपनी शुभकामनाएं दी। सभी ने संयुक्त परिवार सम्मान के तहत परिवार में चार पीढी एक साथ रहकर अपना जीवन निर्वहन कर रहे है, का सम्मान करने को अनूठा कदम बतलाया ताकि समाज में प्रेरणा के बतौर अन्य भी इसका अनुसरण कर सके।
प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि समारोह मे खान्दू कोलोनी के बाल कवि यश द्वारा सदन मे काव्य पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध करने के साथ सुश्री धार्मी हाथी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। समारेाह में राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वोरा ने अपने उदबोधन मे महिलाओ को सुदृढीकरण, स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का प्रयास एवं महिलाओ को जाग्रत कर संस्थान मे जोडने का आह्वान किया।
इस अवसर पर शान्तिलाल ठाकqरड़िया भंवरलाल लुणदिया,अम्बालाल बोहरा,एस.के.जैन, मांगीलाल हाथी, राजमल आवोत, जिनेन्द्र गांगावत, सुमतिलाल दुदावत, चन्दनमल छापिया, ़महावीर भाणावत, रमेश कोठारी, वज्रलाल नागदा, नाथूलाल खलुड़िया, मोहनलाल कीकावत, रोशनलाल आवोत, अल्पसंख्यक अधिकारी सुरेनद्र तेजीयोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मंच संचालन राजेन्द्र सेन द्वारा किया गया।