उदयपुर। उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन एवं राजस्थान वाणिज्यक कर विभाग के तत्वावधान में जीएसटी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हेतु कर भवन में बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैठक को टेक्स बार के अघ्यक्ष निर्मल सिंघवी ने विभाग के अधिकारियों, व्यवसायियों एवं कर सलाहकारों की वेट एवं जीएसटी की विभिन्न समस्याओं को समुचित समाधान करने के लिये संयुक्त बैठक के आयोजन पर जोर दिया। कर विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) प्रज्ञा केवलरमानी ने सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही कर उन्हें सुलझाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त (जीएसटी) संजय विजय ने विभिन्न प्रक्रियाआंे के बारे में जानकारी दी। बैठक में राकेश मेहता, प्रकाश जावेरिया, अभय धींग सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सदस्यों ने ट्रान 1, जीएसटीआर 1, रिफण्ड आदि में आ रही तकलीफों की ओर विभाग का ध्यान आकर्षित किया। संचालन टेक्स बार के सचिव डॉ किशोर कुमार पाहुजा ने किया एवं विभाग के अधिकारियों व बार सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया।