उदयपुर। सेन समाज विकास संस्था द्वारा संत शिरोमणी सेन जी माहराज की 718 चीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजित किये जा रहे पंाच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृख्ंाला के दूसरे दिन आज धानमण्डी स्थित सेन भवन में आयोजित भजन संध्या में सवीना आश्रम की महन्त गुरूमाई द्वारा गाये भजनों पर समाजजन एवं भक्तगण झूम उठे।
इस अवसर पर गुरूमाई ने कहा कि संतो का जीवन समाज को मार्गदर्शन देकर उन्हें धर्म के प्रति आदर भाव सिखाता है। जीवन को अपनी कसोटी पर खरा उतार कर आने वाली विपत्तियों का समाधान कर आगे बढ़ाना होता है।संतो के उपदेशों को अपने जीवन में उतार कर धर्मपथ पर चलना ही मानव धर्म है।
समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सेन ने बताया कि इस अवसर पर सेन समाज की नर्बदा सेन, गीता सेन, लाली देवी सेन, विमला सेन, मंजू सेन, राजश्री सेन, भगवती देवी सेन, शकुनतला देवी सेन, कुसुम, चम्पा देची सेन, सुशीला देवी एवं मण्डली ने आने भजनों से आयोजन में चार चांद लगा दिये। आयोजन को सफल बनोन के लिये ललित सेन,वीरेन्द्र शर्मा,बालकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश बारबर, ओमप्रकाश सेन, प्रदीप पंवार, आदि का सहयोग रहा।
आज होंगे खेलकूद : राजेन्द्र सेन ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे पुरूषों एवं युवाओं की खेलकूद प्रतियोगिता तथा समाज के प्रोफेशनल आर्टिस्ट की पेन्टिंग प्रतियोगिता होगी।