श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा की ओर से
उदयपुर। श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा उदयपुर एवं जाॅयडस हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आज से. 14 स्थित महासभा भवन एवं मिकाडो स्कूल में आयोजित किया गया । शिविर में 548 रोगियों को उपचार प्रदान किया गया।
प्रांतीय धर्म एवं तीर्थ अध्यक्ष राजेश शाह एवं श्री सुंदरलाल डागरिया ने बताया कि अहमदाबाद के लकवे हॉस्पिटल के रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद शर्मा, डॉ संदीप अग्रवाल,डॉ हार्दिक कोटेचा,डॉ कल्पेश पटेल की टीम विभिन्न प्रकार के रोग हेतु निःशुल्क परामर्श दिया।
शिविर का उदघाटन परमपूज्या गणिनी आर्यिकारत्न सुप्रकाशमति माताजी ससंघ के सानिध्य में हुआ।
माताजी के सानिध्य में सम्पूर्ण भारत में संस्कार यात्रा के अंतर्गत आज ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा से प्रातः पद यात्रा प्रारम्भ हुई जो 8 बजे महासभा भवन पहुंची। जहंा महासभा के सभी राष्ट्रीय प्रांतीय पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया। गुरु मंा की संस्कार यात्रा का आज एक सपना यह भी था की लोगो को चिकित्सा सुविधा मिले और दान देने वाले दानवीर लोग समाज में में जिन लोगो आर्थिक कारण से ईलाज नहीं मिल पाता है उन्हें इलाज मुहैया करवाया जायें। संस्कारो का सूत्रपात करने के लिए तन मन की आवश्यकता है। और दुसरांे का भला करने के लिए मन तन और धन तीनांे की जरुरत है। आप सभी अच्छे मन से कार्य कीजिये हमेशा भला होगा और भला को उल्टा देखो लाभ होगा मतलब आप भला करके तो देखिये लाभ होता है या नहीं।
गुरु मंा ने कहा कि यहीं सबसे बड़ा धर्म आप अब सब लोग कुछ अच्छी सोच के साथ आगे बढ़े। संयोजक देवेंद्र चित्तौड़ा ने बताया कि उदयपुर शहर के भी चिकित्सकों की टीम में डॉ. एम पी जैन के नेतृत्व में ऑर्थोपेडिक,शिशु रोग,दंत रोग,चर्म रोग,स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी टीम,एक्यूपंक्चर टीम के साथ अपनी सेवाएं प्रदान की। महासभा के प्रवक्ता डॉ राजेश देवड़ा ने बताया की विशेषतः न्यूरो स्पेशलिस्ट एहड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी के रोग,हृदय रोग,जनरल सर्जरी,चर्म रोग,बाल एवं शिशु रोग संबंधित सभी परामर्श निःशुल्क किये गए। महासभा के सभी इकाई प्रान्त संभाग,जिला के धर्मसंरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी,श्रुतसंवर्धिनी,महिला एवं युवा सभी इकाई की समस्त कार्यकारिणी का पूर्ण सहयोग इस मानव सेवा के प्रकल्प में प्राप्त हुआ। शिविर में आये सभी रोगों का निदान पूर्णतः किया गया। मानव सेवा का ये प्रयास अवश्य ही सफल हुआ।
ओम प्रकाश गोदावत ने बताया कि गुरु मंा कि संस्कार पद यात्रा सोमवार को औद्योगिक नगरी कानपुर मे ंप्रातः साढ़े सात बजे प्रवेश करेगी। गुरु मंा कानपूर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में सानिध्य प्रदान करने के लिए इस भीषण गर्मी में बांसवाड़ा से यह पद यात्रा करते हुए पधारी है।