उदयपुर। द युनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा के तत्वाधान में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा 9 वी अ, ब द्वारा लघुनाटिका का आयोजन कर पृथ्वी पर विधमान अमूल्य धरोहर के संरक्षण का संदेश दिया गया। जिसमें जहाबियावोहरा, भावीशर्मा, भूमिका चैहान, लियान्शी सोनी, लवली पूर्बिया, यशभाटी निखिल प्रजापत, केयुर सनाढ़य, पुनीत पटेल, चिराग साहु द्वारा प्रस्तुति दी गई।
उन्होंने बताया कि हिन्दी कविता पाठ में पायल प्रजापत (मै धरा हूँ), अग्रेजी कविता पाठ में नन्दनी सियोदिया, भाषण में तनिशा निमावत (पृथ्वी दिवस) एवं जूनियर बच्चों द्वारा रेड डे का आयोजन किया गया। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण विद्यालय के संस्थापक संदीप सिंघटवाड़िया, निर्देशिका मोनिका सिंघटवाड़िया द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या डाॅ मधुयोगी, उप प्रधानाचार्या बैगम शमशाद खान एवं जूनियर कक्षा के विद्याथियों द्वारा किया गया।