गालिब का तसव्वर रे निशा तो गम विषयक दो दिवसीय सेमिनार आज से
उदयपुर। गालिब इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार एवं अदबी संगम उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गालिब का तसव्वर रे निशा तो गम विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शनिवार से सरदारपुरा स्थित कुंभा सभागार में प्रारम्भ होगा।
गज़ल गायक डाॅ. प्रेम भण्डारी ने बताया कि शनिवार सांय 4 बजे उद्घाटन सत्र प्रारम्भ होगा। जिसमें अतिथियों का स्वागत गालिब इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉक्टर सैयद रज़ा हैदर करेंगे। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. गिरिजा व्यास,विशिष्ठ अतिथि जे आर नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति उदयपुर, विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली अहमद फातमी मुख्य वक्ता होंगे।
गज़ल गायक डाॅ. देवेन्द्रसिंह हिरण ने बताया कि राज्य के पूर्व मंत्री एमादुद्दीन अहमद खान, गालिब इंस्टिट्यूट नई दिल्ली के चेयरमेन अध्यक्षता करेंगे, डॉक्टर सरवत खान, अध्यक्ष अदब संगम धन्यवाद की रस्म अदा करेंगी।
डाॅ. सरवत खान ने बताया कि गालिब की गजलांे पर आधारित कार्यक्रम सांय साढ़े 6 बजे आयोजित किया जायगा जिसमें गज़ल गायक डॉ प्रेम भंडारी और डॉ देवेंद्र हिरण द्वारा गज़ले प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर डॉ गिरिजा व्यास की शायरी की किताब का विमोचन भी किया जाएगा। सेमिनार में देश के ख्यातनाम उर्दू स्कॉलर्स भाग लेंगे जिनमें डॉक्टर खालिद अल्वी डॉ अली अकबर शाह नई दिल्ली, प्रोफेसर अली अहमद फातमी इलाहाबाद, डॉक्टर सरवत खान, तस्लीम खानम, हरीश तलरेजा, दीपक सुखाड़िया, शिवा हैदर,शहनाज उदयपुर, डॉ हुस्नआरा कोटा, डॉ मोहम्मद हुसैन बीकानेर, प्रोफेसर हुसैन रजा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, शहीद रोशन बांसवाड़ा, शबनम खान, शाहिद पठान जयपुर 6 मई को प्रातःकलीन सत्र में पत्र वाचन करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि डीआईजी प्रसन्ना खमेसरा, डॉ जे के तायलिया और महारावल जग होंगे।