डाॅ. गजेन्द्र पुरोहित ने बनाया यू-ट्यूब चैनल’
उदयपुर। शिक्षक डाॅ. गजेन्द्र पुरोहित ने गणित विषय के विद्यार्थियों को इसमें उच्च शिक्षा का सरलीकरण कर उसे यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया है ताकि देश-विदेश को कोई भी इस संकाय का विद्यार्थी उससे लाभ प्राप्त कर सकता है।
डाॅॅ. पुरोहित ने बताया कि राजस्थान में लगभग 2 लाख विद्यार्थीं इंजीनियरिंग (बी.टेक.) व विज्ञान (बीएससी) क्षेत्र मंे अध्ययन कर रहे है, इन सभी विद्यार्थियों को गणित विषय को समझने मंे अनेेक समस्याआंे का सामना करना पड़ता है। अधिकांश विद्यार्थी गणित विषय में फैल (बेक) हो जाते है, इसके लिए विद्यार्थी कोचिंग संस्थान को ज्वाइन करना पड़ता, जिससे विद्यार्थियों आर्थिक और मानसिक बोझ का सामना करना पड़ता है।
इसको देखते हुए डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने यू ट्यूब चैनल की शुरुआत की, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे गणित विषय के वीडियो अपलोड करना शुरू किये। डॉ. पुरोहित के अनुसार ये वीडियोज राजस्थान लोक सेवा आयोग, स्कूल, लेक्चरर व वरिष्ठ अध्यापक (आरपीएससी प्रथम एवं द्वितीय ग्रेड गणित) के सहयोग से तैयार करवाया है जो गणित विषय के साथ तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा।
उल्लखेनीय है कि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने महाराणा भूपाल विज्ञान महाविद्यालय से गणित विषय में पीएचडी की है। इन्होंने विगत 15 वर्षो से उदयपुर के विभिन्न महाविद्यालय में गणित विषय का अध्यापन कार्य किया है।