गुरूवार को संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ
उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा 10 से 12 मई शनिवार तक आयोज्य त्रिदिवसीय श्याम महामहोत्सव का आगाज़ आज रविवार सुबह टाउन हाल प्रांगण में शास्त्री डा. जगदीश चौबीसा की गणपति, खाटू नरेश, प्रभु श्याम तथा पंचदेव स्थापना, षोडशोपचार, पूजा-अर्चना-प्रार्थना से हुआ।
सपत्नीक ट्रस्टियों के सानिध्य में घंटा-गडियाल-शंख ध्वनि के मध्य पूर्ण विधि विधान से मंच स्थल भूमि को स्थानीय पंच-सागर जल मिश्रण-गौमूत्र-गंगा जल एवं खाटू से लाये विशेष श्याम गंगा जल से छिड़काव कर पवित्र किया गया। राष्ट्रीय स्तर की बहुमंजिला मंच निर्माण प्रक्रिया विश्व विख्यात मंच शिल्पी दिल्ली के राहुल भारद्वाज, अनिल-नलिन वेद के सिपहसालार मिस्त्री बंगालवासी चंचल राय, शोभराज राय आदि को पान-सुपारी-नारियल झेलाकर स्तम्भ पूजन के साथ संकल्प दिला शुभारम्भ किया गया।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को टाउन हाल प्रांगण में सायं 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक मोहनसिंह भाटी एण्ड पार्टी संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ एवं श्याम भजनों की प्रस्तुति देगी। दूसरे दिन 11 मई को दिल्ली के पहाड़गंज वाले सुरेश चन्द्र गुप्ता जी के सानिध्य में खाटू नरेश प्रभु श्याम का शीश हीरे-मोती-माणिक्य-स्वर्णाभूषणों एवं गुप्ताजी की प्रसिद्ध मोर छड़ी के साथ पधार रहे हैं जिनकी अगवानी ट्रस्टीगण करेंगे। तीसरे दिन शनिवार को लगने वाले भव्य श्याम दरबार में श्यामभक्त नन्दकिशोर शर्मा नन्दू भैया अहमदाबाद से मेवाड़ की धरा पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने आएंगे। रात्रि 8 बजे से श्याम प्रभु इच्छा तक चलने वाली इस रंग रंगीला रास रसीला सतरंगी पंचम भव्य श्री श्याम दरबार की स्थापना का कार्य आज से प्रारम्भ होकर 12 मई शनिवार के रात्रि के अन्तिम क्षणों तक चलेगा।