क्रमिक अनशन का 22 वां दिन
उग्र आंदोलन की तैयारी, अधिवक्ता आर-पार की लडाई के लिए तैयार
उदयपुर। जो हाईकोर्ट बैंच की बात करेगा – वही राजस्थान पर राज करेगा, मुख्यमंत्री होश में आओ, होश में आकर बात करो, जन जन की यही पुकार – हाईकोर्ट बैंच हाईकोर्ट बैंच, मेवाड़ वागड़ की एक ही मांग – हाईकोर्ट बैंच हाईकोर्ट बैंच, मुख्यमंत्री हाय हाय, कटारिया वादा खिलाफी बंद करो जैसे नारों के बीच क्रमिक अनशन के 22 वे दिन अधिवक्ता, सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक संगठनों ने उदयपुर शहर में वाहन रैली निकाली।
रैली कोर्ट चौराहे से आरंभ हुई जो देहली गेट, बापू बाजार, सुरजपोल, झीनीरेत, सिंधी बाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, चेटक सर्कल, अस्पताल मार्ग होते हुए पुनः कोर्ट परिसर में पहुंची जहां मानव श्रृंखला बना कर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की गई जिससे आमजन को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सभा : कोर्ट परिसर मे बाहर बने पंडाल में सभा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने अपने विचार व्यक्त किए और उदयपुर शहर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की पुर जोर मांग की। वाहन रेली में 12 खुली जीप में महिला अधिवक्ता नारे लगाते हुए चल रही थी वही महिला अधिवक्ता एवं पूर्व बार सदस्य शीतल नन्दवाना स्वयं खुली जीप महिला अधिवक्ता को लिए चला रही थी। साथ तीन बैण्ड माईक भी चल रहे थे। बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा ने आर पार की लडाई लडने का आव्हान किया, चाहे हमें इसके लिए लाठी खानी पडे या जेल तक जाने को तैयार है इस बार हाई कोर्ट बैंच लेकर रहेंगे। हमारी बातो को न माना गया तो आगामी दिनो में उग्र आंदोलन, उदयपुर बंद, आमरण अनषन की तैयारी की जा रही है जिसके लिए सरकार एवं प्रषासन जिम्मेदार रहेगे। इस अवसर पर मांगीलाल जोशी, शांतिलाल चपलोत, रोशनलाल जैन, संयोजक रमेश नंदवाना, शांतिलाल पामेचा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र नागदा, प्रवीण खण्डेलवाल, भरत जोषी, महासचिव चेतनपुरी गोस्वामी, सत्येन्द्र सांखला ने अपने विचार व्यक्त किए।