हिन्दुस्तान जिंक को सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएमआरयू-इण्डिया सीएसआर अवार्ड ने ‘बेस्ट सीएसआर कलेक्टिव एक्शन लीडरशिप’ अवार्ड से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा अपनी प्रभावशीलता से सीएसआर प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एवं दूसरी कंपनियों के साथ उत्कृष्ट सहयोग के लिए प्रदान किया गया हैं।
हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यनिकेशन पवन कौशिक ने डाॅ. भास्कर चटर्जी, फोरमर सीईओ-इण्डियन इन्स्ट्टियूट आॅफ कार्पोरेट अफेयर्स एण्ड श्री रूसेन कुमार-फाउण्डर, इण्डिया सीएसआर नेटवर्क एवं समिट चेयरमैन से नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में ग्रहण किया।
हिन्दुस्तान जिं़क के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, पवन कौशिक ने बताया कि कंपनी सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास तथा महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सषक्तिकरण के लिए सदैव कटिबद्ध है। हिन्दुस्तान जिंक ने सामाजिक कार्यों में महिला एवं बाल विकास, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, बालिका षिक्षा, नंदघर, माईनिंग एकेडमी, फुटबाल एकेडमी, षिक्षा सम्बल, सेनीटेषन, गांवों में आधारभूत सुविधाएं तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना आदि अनेकों क्षे़त्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है।