सायरा में आचार्यश्री करेंगे शील भवन का उद्घाटन
उदयपुर। श्रमणसंघ आचार्य डाॅ. शिवमुनि, श्रमण संघीय मंत्री शिरीष मुनि आदि ठाणा 8 आज सैकड़ों श्रावकों के साथ विहार करते हुए प्रातः पदराड़ा पंहुचे। जहंा पदराड़ा श्रीसंघ के पदाधिकारियों सहित अनुयायियों ने बीच मार्ग में उनकी भव्य अगवानी की गई।
चातुर्मास कमेटी के संजय भण्डारी ने बताया कि आचार्यश्री के साथ उदयपुर से गये शिवाचार्य समिति के चातुर्मास भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक बसन्तीलाल कोठिफोड़ा,राकेश छाजेड़,पी.सी.कोठारी,कमल पोखरना सहित अनेक श्रावक मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर से अरण्यवास से सिंघाड़ा पधारें युवाचार्य महेन्द्र ऋषि महाराज के दर्शनलाभ लिये एवं चातुर्मास के दौरान आयोजित किये जाने वाले धार्मिक कार्यकलापों पर विस्तृत चर्चा की। आचार्यश्री शुक्रवार को प्रातः 6 बजे सेमड़ के लिये विहार करेंगे।
शनिवार को सायरा में होगा शील भवन का उद्घाटन- सायरा सिथत वर्द्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष ख्यालीलाल भोगर एवं मंत्री पुखराज चपलोत ने बताया कि आचार्यश्री सेमउ़ से विाहर कर 12 मई को प्रातः सायरा पंहुचेंगे जहंा आचार्यश्री ससंघ सायरा श्रीसंघ द्वारा नवनिर्मित शील भवन स्थानक का उद्घाटन कर जनता के लिये समर्पित करेंगे।
सायरा में होगा आत्मीय मिलन- सायरा श्रीसंघ के तुलसीराम चपलोत एवं दिलीप सुराणा ने बताया कि सायरा में ही आचार्यश्री़ एवं युवाचार्यश्री का ऐतिहासिक आत्मीय मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर को देखने के लिये हजारों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहेंगे। उदयपुर से सैकड़ों श्रावक इस नयनाभिराम दृश्य को देखने के लिये सायरा आयेंगे।