एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम
उदयपुर। रुमझुम करता पधारो म्हारा भेरूजी, ओ भैरूजी थारो भक्त बनूँ मैं, किसने सजाया दरबार, जाने वाले एक संदेशा मेरे प्रभु को देना, ढोल नगाड़ा बाजया करे, छाई काली घटाएं तो क्या करें.. जैसे गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया जब भक्ति गायक पंकज भंडारी ने अपने सुमधुर स्वर में ये गीत गाये। संध्या के अमपन पर 108 दीपों से महाआरती की गई।
मौका था राष्ट्रीय जैन एकता मंच महिला शाखा की ओर से शनिवार रात हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित स्वागत वाटिका में एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम भक्ति संध्या का। शहर में पहली बार किसी महिला संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया था।
मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी भक्ति संध्या में शिरकत करते हुए संगठन के प्रयासों को सराहनीय बताया। अध्यक्षता तेरापंथी मेवाड़ कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने आज के इस भौतिकतावादी माहौल में ऐसी भक्ति संध्या के आयोजन को महती बताया। कार्यक्रम में मंच के संस्थापक प्रकाश पामेचा, राष्ट्रीय अध्यक्ष फूलचंद गोटी ने भी विचार व्यक्त किये।
मंच की अध्यक्ष वंदना बाबेल ने सभी का स्वागत करते हुए अपने एक वर्ष के कार्यकाल की जानकारी दी।
भक्ति संध्या की संयोजिका किरण चपलोत ने बताया कि उम्मीद से अधिक जैन और अजैन बंधुओं ने भक्ति संध्या का लाभ लिया। अन्य संयोजिकाओं में पायल चपलोत, संगीता चपलोत, शिल्पा जैन, रेखा रानी जैन, तारा परमार, आशा कोठारी, गरिमा धींग, विद्या जैन, संगीता बोकड़िया, निर्मला लोढा, सोनम चोरडिया आदि का भरपूर सहयोग रहा। मंगलाचरण मंच की नन्ही बालिकाओं ने किया। संचालन कमलेश परमार ने किया।
भक्ति संध्या के आयोजन में विनोद बाबेल और पंकज चपलोत का विशेष सहयोग रहा वहीं विशेष तौर पर कालूलाल जैन, विनोद फांदोत, डॉ. लोकेश जैन, पुष्पेंद्र जैन, डॉ. अमित जैन, डॉ. अमित धींग, अनीश धींग, सुनील ठाकुरगोता आदि भी मौजूद रहे।