सर्वधर्म सामूहिक विवाह
उदयपुर। उदयपुर लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से आज भण्डारी दर्शक मण्डप में चैथा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। जिसमें 11 जोड़ो ने एक साथ निकाह पढ़ हम सफर बनें।
सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक बारात प्रातः साढ़े नौ बजे बेण्ड बाजों के साथ अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा की दरगाह से निकली। बाराती बीच मार्ग में नाचते गाते चल रहे थे। बारात 11 बजे भण्डारी दर्शक मण्डप पंहुची। जंहा 4 काजी मौलाना आस मोहम्मद,मौलाना जुल्करनैन मौलाना रईजुल कादरी,मौलाना मुत्तिर रहमान द्वारा निकाह की रस्मपूरी की गई। भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित समारोह में अजमेर से आरीफा खान, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, विवेक कटारा,रविन्द्रपालसिंह कप्पू,इकबाल सागर, मोहम्मद शरीफ छीपंा,पंजीयन कार्यालय से राजेश,महिला बाल विकास कार्यालय से अधिकारी सहित अनेक अतिथि मौजूद थे। सभी जोड़ों को कपासन के पास स्थित कोलोनी मंे 500 वर्गफीट का प्लाॅट दिया जायेगा।
सभी दुल्हनों को 500 वर्ग फीट का प्लॅाट,सरकारी नियमानुसार 15000 की एफ डी, 4 चाँदी के जेवर, कुर्सी, टेबल, घड़ी, प्रेस पलंग, गद्दा, कम्बल, तकिया, बेडशीट चूल्हा, 21 बर्तन, शादी का जोड़ा दिया गया।
सामूहिक विवाह में अजमेर,डंूगरपुर,धरियावद,कोल्यारी व उदयपुर से 11 जोड़ो ने निकाह किया। आयोजन को सफल बनाने में मुस्तफा रज़ा, अकरम खान,साजिद हुसैन, शमीम बानू, सलीम रज़ा,रब्बाना खान,अजीज मोहम्मद, रफीक पठान,यासीन बानू,माजिदा बानू,कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सिदद्की नूरी,मोहम्मद सईद मेकेनिक, इकबाल सागर,छोटू भाई ने संचालन किया। नूरी ने कहा कि आज के जमाने में तालिम लेना जरूरी है। क्योंकि इसी में देश की प्रगति छिपी हुई है। आगामी 30 दिसम्बरको 5 वंा सर्व,धर्म सामूहिक विवाह होगा।