उदयपुर। शहर के युवा कास्मेटिक चिकित्सक डा. अक्षत सिंघी ने चंडीगढ़ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रिजनरेटिव मेडिसन कान्क्लेव में पत्रवाचन करते हुए कहा कि ओजोन गैस से त्वचीय बीमारियों का ईलाज किया जा सकता है।
ओजोन फोरम आफ इंडिया के सदस्य डा. अक्षय ने ’रोल आफ ओजोन इन मेक्सिलोफेशियल एस्थेटिक’ विषय पर बोलते हुए कहा कि किस तरह से ओजोन गैस का उपयोग कर चेहरे की झुर्रिया ढीली त्वचा, दाग-धब्बे एवं पिम्पल आदि का सफल ईलाज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के इण्डियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।