उदयपुर। राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने जिला कलेक्टर विष्णुचरण मलिक को आज सुरजपोल चैराहे की दुर्दशा सुधारने एवं चैराहे की नई डिजाईन का ज्ञापन सौंपा।
माधवानी ने बताया कि उदयपुर शहर अपनी खुबसुरती एवं सौंदर्य के लिए विश्व व्याख्यात है लेकिन सुरजपोल चैराहा खुबसूरती पर दाग बनता जा रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी दिया गया है लेकिन यह स्मार्ट सिटी के अनुरूप दिखाई नहीं दे रहा है जबकि देश-विदेश से लाखों पर्यटक प्रतिवर्ष उदयपुर भ्रमण हेतु आते है और पर्यटक का सबसे पहला आगमन सुरजपोल चैराहे पर होता है। सूरजपोल चैराहा की दशा बहुत ही दयनिय है। इतना भव्य चैराहा होते हुए भी अपनी खुबसुरती खो चुका है। अतः संबंधित विभाग को इस स्थिति से अवगत करवाकर सूरजपोल चैराहा को खुबसुरत बनवाया जायें ताकि जो भी पर्यटक यहाँ से गुजरें वह शहर की खुबसुरती की मिसाल देता हुआ जायें। सूरजपोल पर फाउंटेन एवं खुशबु भरे पेड़ लगवाए जा सकते है जिससे झीलों की नगरी की पहचान निखरेगी।