उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला संस्थान द्वारा देवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के नवें दिन आज शिविरार्थी बच्चों ने धर्म,योग एवं कलाकृतियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ नृत्य का भी प्रशिक्षण लिया।
संस्थान की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि शिविर में बच्चों को देशभक्ति गीत तो बालिकाओं को राजस्थानी एवं धार्मिक गीतों पर नृत्य के साथ-साथ कव्वाली,नाटकों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संस्थान अध्यक्ष डाॅ. सुधा भण्डारी ने बताया कि शिविर में बच्चों ने शिविर की आवश्यकता क्यों विषय पर निबन्ध लेखन किया। आज शिविर में नीतू सरूपरिया, लीला नाहर, मीनू बोकड़िया,संध्या, मंजू मेहता,इन्द्रा, रंजना चैहान ने सहयोग दिया।