उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर साक्षरता माह के तहत गांव राताखेत की गृहस्थ आदिवासी महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। जिसका औपचारिक उद्घाटन कल हुआ।
क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि पांच सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 20 महिलायें प्रतिदिन सांय साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक राताखेत गांव के गवरी चौक में अध्ययन करेगी।
इनके लिये क्लब की ओर से शिक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि पिछले कुछ वर्षो से क्लब इस गांव की निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का जिम्मा उठाये हुए है और उसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में क्लब की ओर से डॅा. निर्मल कुणावत, मुनीष गोयल, डॅा. बी.एल.जैन, आशा कुणावत, अंजना जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।