रोटरी क्लब मींरा का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा का वर्ष 2018-19 का पदस्थापना समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं पदस्थापना अधिकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल पूव कर्नल नीरज सोगानी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी एवं सहायक प्रांतपाल आशीष चोर्डिया थे।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल सोगानी ने कहा कि रोटरी के टीच कार्यक्रम ने अब गति पकड़ ली है और यदि सभी का सहयोग रहा तो रोटरी महिलाओं के बाद अपने इस मिशन में भी कामयाब हो जायेगी। इस अवसर पर उन्होेंने क्लब के सामनें रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गोल रखे।
इन्होंने ली शपथ-सोगानी ने अध्यक्ष प्रीति सोगानी, सचिव श्रीमती बृजराज राठौड़, अध्यक्ष निर्वाचित हर्षा कुमावत,निवर्तमान अध्यक्ष ममता धुपिया, केाषाध्यक्ष लता पालीवाल, बुलेटिन संपादक आशा मुर्डिया, क्लब ट्रेनर मधु सरीन, सलाहकार श्रद्धा गट्टानी, वीना सनाढ़्य, वंदना मूथा, मोनिका सिंघटवाड़िया, डा. स्वीटी छाबड़ा, रोटरी फाउण्डेशन निदेशक पुष्पा कोठारी, इन्टरनेशनल सर्विस डायरेक्टर राजकुमारी गांधी, रतन पामेचा, सुषमा कुमावत, कविता बल्दवा, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, कविता मोदी, कल्पना नलवाया, मींरा मजुमदार, शीतल मलिक, डा. उर्मिला जैन, बीना मुर्डिया, स्नेहलता साबला, मंजू सिंघवी, संगीता मूंदड़ा, पूनम लाडिया, मान्या बग्गा, देविका सिंघवी, कामिनी सेठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए बताया कि क्लब इस सत्र में टाईगर हिल्स में अपना भवन बनायेगी। इसके अलावा महिला क्लब होने के नाते महिलाओं के उत्थान एवं उनकी समस्याओं से संबंधित अनेक जनोपयेागी कार्य किये जायेंगे।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि सेवा कार्यो में प्रतिस्पर्धा होने का लाभ पीड़ितों को मिलता है और लाभ दिलानें में महिलायें आगे रहती है। समारोह को सहायक प्रांतपाल आशीष चोर्डिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नये सदस्यों एवं इन्टरेक्ट क्लब सदस्याओं को शपथ दिलायी।
क्लब की ओर से सोगानी ने राजकीय विद्यालय के बच्चों के लिये स्कूल बेग्स प्रदान किये। समारोह में क्लब की ओर से अतिथियों ने बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि अंत में सचिव श्रीमती ब्रजराज राठौड़ ने आभार जताया।