उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा आज फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल स्कूल में सामान्य जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विद्यलय के करीब 1 हजार बच्चों के दांतो की एवं उनकी मौसमी बीमारियों संबंधी सामान्य जांच की गई।
क्लब अध्यक्ष प्रेम मेनारिया ने बताया कि शिविर में पेसिफिक मेडिकल कालेज के डा. सन्नी मालवीया,डाॅ. भुवनेश भारद्वाज, डाॅ. अरूण बापना, डा. गरिमा कपूर, डा. रूपाली गुप्ता एवं अन्य ने प्रथम चरण के तहत बच्चों की आंखें, कान, त्वचा,पेट एवं दांतांे आदि की जांचें की गई।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक संदीप सिंधटवाड़िया ने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारें में बताते हुए जीवन में पहला सुख निरेागी काया का महत्व समझाया। शिविर का संचालन आभा जैन,स्वाति भंडारी,नीलम सोनी ने किया। अंत में आभा सकीना बोहरा ने पित किया। शिविर में रोटरी क्लब मेवाड़ के सचिव मुकेश गुरानी, विद्यालय की प्राचार्या फातिमा खिलौनावाला सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।