पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर फैकल्टी डेवलॅपमेंट प्रोग्राम फॉर स्टूडेंट इंडक्शन का आरम्भ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट प्रो. बीपी शर्मा, मुख्य आयोजक एआईसीटीई राज्य प्रशासनिक समन्वयक श्री अजय जैन, डायरेक्टर पेसिफिक फार्मेसी कॉलेज डॉ. इंद्रजीत सिंघवी तथा डायरेक्टर फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग पियूष जावेरिया सम्मिलित हुए। प्रो. शर्मा ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक अध्यापन की जगह रोचक अध्ययापन शैली को अपनाया जाए जिससे अधिकतम छात्रों का शैक्षणिक गतिविधियों में रुझान बढ़े। मुख्य आयोजक अजय जैन ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों में शैक्षिक ज्ञान के अतिरिक्त मानवीय मूल्यों में वृद्धि पर भी जोर देना चाहिए ताकि वह एक उत्कृष्त व्यक्ति बन सके ।कार्यक्रम में आगामी दो दिवस में प्रतियोगिता पूर्ण जीवन में मानवीय मूल्यों की अहमियता तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।